कानपुर, उ.प्र.। करौली बाबा और उनके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा । नोएडा से आए डॉक्टर की तहरीर पर हुई मुकदमा दर्ज। चमत्कार न दिखने की बात कही तो बाबा के सहयोगियों ने डॉक्टर को जमकर पीटा। दिनांक 20 मार्च 2023 को कानपुर के करौली बाबा एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ नोएडा से सपरिवार आए एक डॉक्टर के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। किसान नेता से बाबा बने संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा, जो कि वैदिक साइंस व तंत्र से बड़ी से बड़ी बीमारी का चुटकियों में इलाज करने का दावा कर मेडिकल साइंस को खुली चुनौती देते हैं, के खिलाफ चमत्कार न दिखने की बात कहने पर उनके व उनके सहयोगियों के द्वारा सपरिवार नोएडा से आए भक्त की बुरी तरह पिटाई करने के गंभीर आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी की माने तो वह दिनांक 22 फरवरी 2023 को दोपहर 1 बजे अपने परिवार के साथ करौली सरकार आश्रम में करौली बाबा के चमत्कार को देखने एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने गया था, जिसके पश्चात उनके द्वारा वहां 2600 रुपए की पर्ची अपने नाम से कटवाकर करीब शाम 4 वे लोग दरबार में प्रस्तुत हुए। उन्होंने बताया कि नंबर आने पर उन्हें करौली बाबा के सामने पेश किया गया, जिसके बाद उन्होंने अपना परिचय देते हुए बाबा से कहा कि वे सोशल मीडिया पर बाबा की चर्चाएं सुनता था जिससे जिज्ञासावस वह उनके दर्शन पाने और चमत्कार देखने वहां सपरिवार अपने दरबार में आया है। पीड़ित की माने तो उसके द्वारा ऐसा कह कर किसी चमत्कार को दिखाने की अपेक्षा करने पर बाबा के द्वारा किसी मंत्र का उच्चारण कर माइक में फूंक मार कर चमत्कार दिखाने का प्रयास किया गया, जिसके पश्चात पीड़ित को कोई चमत्कार नहीं दिखने पर उसके द्वारा बाबा से पुनः प्रयास करने की बात कही गई। पीड़ित ने बताया कि लगातार तीन बार बाबा के द्वारा मंत्रोच्चारण करने के बाद भी चमत्कार न दिखने की बात कहने पर बाबा क्रोधित हो गए तथा उनके द्वारा उनके सहयोगियों को बलपूर्वक उसे वहां से हटाए जाने को कहा जाने लगा, तथा उनके सहयोगियों के द्वारा न केवल उसे वहां से घसीटकर हटाया गया, अपितु एक कमरे में ले जाकर बुरी तरह पीटा भी गया जिससे उसका सर फट गया एवं वो लहू लुहान हो गया एवं उसके नाक की हड्डी टूट गई। उन्होंने बताया कि बड़ी मुश्किल से उसके परिजनों के द्वारा उसे वहां से बचाकर नोएडा लाया गया, एवं वहां उसका इलाज कराया गया जिसके पश्चात दिनांक 19 मार्च 2023 को पीड़ित के तहरीर पर बिधनू थाना अंतर्गत बाबा व उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जानकारी हो कि विश्व के 17 देशों में करौली बाबा के भक्त मौजूद हैं तथा कूल 14 एकड़ में फैले बाबा के इस आश्रम में प्रतिदिन 3500 से 5000 लोगों का आगमन होता है। करौली बाबा का यह आश्रम अपने आप में एक शहर है तथा इस करोड़ो के साम्राज्य का देख रेख, पैसों का लेन देन बाबा के पुत्र लव और कुश करते हैं तथा आश्रम की सुरक्षा हेतु आश्रम के चारो ओर गनर मौजूद रहते हैं। बता दें कि बाबा करौली उर्फ संतोष सिंह भदौरिया पूर्व में एक किसान नेता थे जिसके पश्चात वे कुछ समय तक आयुर्वेद चिकित्सक भी रहे एवं पिछले तीन साल से वे आश्रम चला रहे हैं जिसमें उनके द्वारा उनके चमत्कारों के माध्यम से मेडिकल साइंस को खुली चुनौती दी जाती है।
0 टिप्पणियाँ