गया, बिहार। चेक पोस्ट डोभी में अवैध वसूली करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफास। दो दलाल संग दो होमगार्ड जवान हुए गिरफ्तार। बताते चले कि दिनांक 23 मार्च 2023 को डोभी चेक पोस्ट के पास अवैध रूप से वसूली करने तथा वसूली न देने पर ट्रक चालक संग मारपीट किये जाने की सुचना बहुत दिनो से आ रही थी इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के द्वारा अवैध वसूली करने वाले गिरोह के एक दलाल जिसका नाम राकेश कुमार पिता अजय कुमार केशरी, थाना बाराचट्टी, जिला गया का निवासी है को गिरफ्तार किया गया।वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देश पर सहयक पुलिस अधीक्षक शेरघाटी तथा थानाध्यक्ष बाराचट्टी के नेतृत्व में की गयी इस कारवाई में पकड़ाए अभियुक्त से पूछताछ किए जाने पर उसके द्वारा मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया गया, तथा उसने यह बताया कि उसके द्वारा गाड़ियों को साइड में लगवाया जाता था एवं वाहन चालकों को चालान कटवाने हेतु खिड़की पर भेजा जाता था। उसने बताया कि जो भी चालक चालान कटवाने से मना करता था उससे उनके द्वारा नाजायज राशि वसूली जाती थी तथा राशि नहीं देने पर रंगदारी पूर्वक धमकी तथा मारपीट की जाती थी। इसके अतिरिक्त पकड़ाए अभियुक्त ने यह भी बताया कि मामले में चेकपोस्ट पर नियुक्त होमगार्ड जवानों की भी संलिप्तता रहती है, जिसके पश्चात पकड़ाए अभियुक्त की निशानदेही पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में निर्धारित चेकपोस्ट पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में इस चेक पोस्ट से काउंटर पर रखे 1,70,600 रुपए तथा चादर के नीचे से 6270 रुपए बरामद किए गए। छापेमारी दल को वहा नियुक्त डाटा ऑपरेटर के द्वारा यह बताया गया कि चादर के नीचे से बरामद पैसा वहां नियुक्त होमगार्ड जवान ब्रजेश यादव, एवं शंभूनाथ पांडे के द्वारा रखा गया है। जिसके पश्चात पुलिस के द्वारा डाटा ऑपरेटर संग पूछताछ किए जाने पर उसके द्वारा संतोषजनक जवाब न मिलने पर उस डाटा ऑपरेटर संग दोनों होमगार्ड जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा अग्रिम कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ