Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

हरबंस मोहाल थाने की बड़ी कारवाई, भारी मात्रा में नकली समान बरामद। टेंपो चालक गिरफ्तार



कानपुर, उ.प्र.। कॉपीराइट एक्ट के तहत दर्ज मामले में नकली माल से भरी गाड़ी हुई बरामद। दिनांक 3 मार्च 2023 को हरबंस मोहाल थाना अंतर्गत कॉपीराइट एक्ट के तहत कांड संख्या 63/34 के अंतर्गत एक मामला दर्ज हुआ था, जिसमें शिकायत कर्ता के द्वारा यह बताया गया था कि उसकी कंपनी के लोगो, ट्रेडमार्क, हॉलमार्क, इत्यादि का प्रयोग कर लोकल फर्म के लोगों के द्वारा नकली माल बाजार में सप्लाई किया जा रहा है, जिसे गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए पुलिस बल की टीम के द्वारा मामले की जांच शुरू की गई, जिस क्रम में एक्सप्रेस रोड पर चेकिंग के दौरान एक टेंपो लोडर को दर्ज शिकायत के निमित्त चेक करने पर गाड़ी संख्या UP35T0960 से नकली माल बरामद किया गया। माल को बरामद कर मौके पर मौजूद हरबंस मोहाल थाने की पुलिस के द्वारा टेंपो को चालक समेत थाने लाया गया तथा टेंपो चालक को अपने हिरासत में ले लिया गया। पकड़ाए गाड़ी से कूल 15 बोरी नकली माल बरामद किया गया है, जिसे जप्त कर पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ