गया, बिहार। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 से भारी मात्रा में मादक पदार्थ संग दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार। दिनांक 18 अप्रैल 2023 को गश्ती के दौरान आरपीएफ पोस्ट गया एवं सीआईबी गया के अधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा प्लेटफार्म संख्या एक पर हावड़ा छोड़ की ओर ब्रिज के रैंप के नीचे दो व्यक्तियों को दो बड़े बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में पाया गया। शक के आधार पुलिस के द्वारा उन्हें रोका गया जिसके पश्चात उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम देव मेहरा उम्र 25 वर्ष पिता श्री राम एवं अभय सिंह उम्र 23 वर्ष पिता सुगन चंद दोनों थाना किशनगढ़, जिला अलवर राजस्थान के निवासी हैं बताया। पुलिस द्वारा उनके पास मौजूद बैग के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने नशीला पदार्थ डोडा का होना बताया जिसके बारे में उन्होंने बताया कि उनके पास मौजूद डोडा उनके द्वारा रानीगंज के रास्ते बस से गया लाया गया है एवं हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से चलकर जयपुर लेकर जाने की तैयारी है। बता दें कि पुलिस के द्वारा दोनों अभियुक्तों के पास मौजूद डोडा को बरामद कर उन्हें उनका अपराध बताते हुए तुरंत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जानकारी हो कि पुलिस के द्वारा बरामद किए गए डोडा का कुल वजन लगभग 19 किलो है एवं पुलिस के द्वारा मामले में अग्रिम कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ