Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

फरार अभियुक्तो के विरुद्ध तमिला इश्तिहार कर आत्मसमर्पण करने, नहीं तो कुर्की की चेतावनी दी गई



गया, बिहार। गया जिले में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कारवाई की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 16 अप्रैल 2023 को गया जिला अंतर्गत विभिन्न थानो में दर्ज मामलो के फरार अभियुक्तो के विरुद्ध तमिला इश्तिहार कर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने अन्यथा कुर्की की चेतावनी दी गई जिसमें फतेहपुर थाना अंतर्गत दर्ज कांड के फरार अभियुक्त अनिल यादव, रंजीत यादव, माननीय न्यायालय एसीजीएम अष्ठम श्रेणी गया जीआर 3334/11 एवं टीआर 2254/22 में फरार संजय शर्मा संग एक महिला अभियुक्त, प्रथम श्रेणी,गया टी आर 61/22 में फरार गुरुदयाल यादव सभी फतेहपुर थाना क्षेत्र के निवासी है,जबकि मुनेश्वर भुइयां, बाराचट्टी थाना अंतर्गत दर्ज कांड का फरार अभियुक्त है। वहीं अभियुक्त राजेश यादव, खीरू यादव, उमेश यादव, अंग्रेज यादव, पवन कुमार एवं कांड संख्या 467/03 की फरार महिला अभियुक्त जबकि माननीय न्यायालय जेएम प्रथम श्रेणी में फरार देवनाथ यादव, दिनेश सिंह, परैया थाना अंतर्गत दर्ज कांड के फरार अभियुक्त साकेत मांझी, मुकेश पांडे, अनुसूचित जाति/जनजाति थाना के अभियुक्त अरविंद मिश्रा, रामायण मिश्रा, हेमंत यादव, एवं मुनेश्वर यादव के विरुद्ध तमिला इश्तहार उनके घरों के बाहर चिपकाया गया एवं ढोल नगाड़ों संग स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ