गया, बिहार। गया के टॉप 10 की सूची में शामिल दो वांछित अपराधी हुए गिरफ्तार। गया पुलिस के द्वारा कुख्यात वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, जिस क्रम में दिनांक 13 अप्रैल 2023 को कुख्यात वांछित अपराधी उमेश यादव उर्फ पहलवान जी के द्वारा फतेहपुर थाना अंतर्गत ठेकही गांव में अपने गिरोह के साथ मिलके किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाए जाने की गुप्त सूचना के आधार पर सूचना के सत्यापन एवं मामले की जांच के क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशन में एसटीएफ एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों संग एक संयुक्त टीम का गठन कर निर्धारित स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कारवाई की जा रही थी। जिस दौरान पुलिस को देखकर दो अभियुक्त मौके से भागने लगे, पुलिस के द्वारा पीछा किए जाने पर दोनों में से एक अभियुक्त के द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दिया गया जिसके पश्चात दोनों अपराधियों को पुलिस के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ कर पूछताछ करने पर दोनो अपराधियों ने अपना नाम उमेश यादव उर्फ पहलवान जी एवं ब्रह्मदेव यादव दोनो पिता रूपण यादव, थाना फतेहपुर, जिला गया के निवासी है बताया। पुलिस के द्वारा दोनो अपराधियों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी कट्टा, एक मिसफायर कारतूस, एक पाउच में 6 जिंदा कारतूस, एक कीपैड मोबाइल, एवं 15 हजार 800 रुपए नगद बरामद किया गया। बता दें कि गिरफ्तार अपराधी उमेश यादव का एक अपराधिक इतिहास भी रहा है जिसमें उसके विरुद्ध फतेहपुर थाना अंतर्गत कांड संख्या 97/21, 293/21, 300/21, 361/21 एवं टनकुप्पा थाना अंतर्गत 2/22 के तहत विभिन्न धाराओं अंतर्गत मामले दर्ज हैं। पुलिस के द्वारा दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ