गया, बिहार। बहन एवं बहनोई संग मिलकर एटीएम फ्रॉड का काम करने वाले दो अपराधी को गिरफ्तार गया। दिनांक 11 अप्रैल 2023 को माननीय न्यायालय के समीप ड्यूटी के क्रम में सिविल लाइन थाना के पदाधिकारियों के द्वारा न्यायालय के द्वार पर एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पाया गया। शक के आधार पर उसे रुकने कहने पर वो भागने लगा, जिसके पश्चात सहायक बलों की मदद से उसका पीछा कर उसे पकड़ा गया। बता दें कि पकड़ कर पूछताछ करने पर वह घबरा गया जिसके पश्चात उसके पास मौजूद बैग की विधिवत जांच की गई। जांच के क्रम में उस व्यक्ति के पास से अलग अलग बैंक के कुल 121 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। बरामद एटीएम के संबंध में पूछताछ करने पर उस व्यक्ति के द्वारा कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर पकड़ाए अभियुक्त अनीश कुमार, पिता शशि भूषण सिंह, थाना अकबरपुर, जिला नवादा का निवासी है को पूछताछ हेतु थाना लाया गया, जिसके पश्चात एक महिला जो खुद को उस व्यक्ति की बहन बता रही थी उससे मिलने आई, एवं उस महिला से पूछताछ एवं जांच के क्रम में उसके पास से भी कुल 20 एटीएम कार्ड, एक फिनो पेमेंट बैंक पीओएस मशीन एवं दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा एक तीसरे अभियुक्त मोनू कुमार जो कि थाना फतेहपुर, जिला गया का निवासी है, के साथ मिलकर एटीएम धोखाधड़ी का काम करते हैं। बता दें कि पकड़ाए दोनों अभियुक्त भाई बहन हैं तथा तीसरा अभियुक्त पकड़ाई महिला अभियुक्त का पति है। जानकारी हो कि पुलिस के द्वारा तुरंत कारवाई करते हुए इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है तथा एक विशेष टीम का गठन कर सभी एटीएम कार्ड्स की जांच की जा रही हैं।
0 टिप्पणियाँ