गया, बिहार। गया जिला के बोधगया स्थित सब्जी मंडी में लगी भीषण आग। आग लगने से लगभग 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति के नुकसान होने की जताई जा रही है आशंका। घटना हॉस्पिटल मोड़ के पास स्थित बड़ी सब्जी मंडी की है जहां आज मंगलवार की सुबह 11:00 बजे एक दुकान में आग लग गई। आग की लपटें इतना तेज थी कि देखते ही देखते आसपास की दुकानों में आग फैल गई, जिसके कारण सब्जी मंडी में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से 1 घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक 100 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई थी ।आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग की लपटें तेज होने के कारण बोधगया के नजदीक हॉस्पिटल का कुछ हिस्सा भी इसकी चपेट में आ गया है हालांकि हॉस्पिटल में कितने की छती हुई इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
0 टिप्पणियाँ