Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

बाबूपुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित किदवई नगर में आग लगने से 13 दुकानें जलकर खाक।



कानपुर, उ.प्र.। कानपुर शहर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित किदवई नगर में आग लगने से 13 दुकानें जलकर खाक हो गई। आग इतनी तेज कि उसकी लपटें 20 फीट तक उठ रही थीं। जानकारी हो कि घटना की सूचना तुरंत स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी गई थी जिसके पश्चात दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई एवं घंटो को मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया गया। मौके पर मौजूद बाबू पुरवा थाना प्रभारी प्रद्युमन सिंह ने बताया कि किदवई नगर में 40 दुकानें हैं, आशंका है कि सोमवार की सुबह शॉट सर्किट से किसी दुकान में आग लगी, एवं जब तक लोग समझ पाते आग बुरी तरह फैल चुकी थी एवं एक के बाद एक करीब 13 दुकानें आग की चपेट में आ गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ