गया, बिहार। अपराध पर रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 11 अप्रैल 2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में कुल 65 लोगों की गिरफ्तारी की गई जिसमें बलात्कार के मामले में महिला थाना अंतर्गत दर्ज कांड के अभियुक्त मुकेश कुमार, महिला कांड के मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र से मुकेश पासवान, रामपुर थाना क्षेत्र से छोटू सिंह, विष्णुपद थाना क्षेत्र से लक्ष्मण कुमार, राजीव लाल, एससी एसटी एक्ट में मोहनपुर थाना क्षेत्र से मदन यादव, आर्म्स एक्ट में मैगरा थाना क्षेत्र से भाडुल यादव, हत्या के प्रयास के मामले में अतरी थाना क्षेत्र से देवराज चौहान, श्रीराम चौहान, बुनियादगंज थाना क्षेत्र से कपिल पासवान, रामबली पासवान, धोखाधड़ी के मामले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र से अनीश कुमार संग एक महिला अभियुक्त एवं अन्य शीर्ष कांडों में वजीरगंज थाना क्षेत्र से सतीश यादव विजय यादव तथा बाराचट्टी थाना क्षेत्र से नंदकिशोर चौधरी एवं पिंटू चौधरी की गिरफ्तारी की गई।
0 टिप्पणियाँ