Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

पंजाब नेशनल बैंक ने मनाया अपना 129वा स्थापना दिवस। सभी शाखाओं पर आयोजित किए गए कार्यक्रम



गया, बिहार। पंजाब नेशनल बैंक ने मनाया अपना 129वा स्थापना दिवस। जिले के सभी शाखाओं पर आयोजित किए गए विभिन्न तरह के कार्यक्रम। बताते चलें कि आज दिनांक 12 अप्रैल 2023 को गया जिला अंतर्गत बाराचट्टी, सरवां बाजार, कुरमावा, सूर्यमंडल, डोभी, बजौरा समेत अन्य सभी जगहों पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखाओं में पीएनबी का 129वा स्थापना दिवस मनाया गया। इस शुभ अवसर को बैंक के विभिन्न शाखाओं के द्वारा अलग अलग तरीके से मनाया गया। बता दें कि जहां कुछ शाखाओं ने इस अवसर को केक काटकर मनाया वहीं कुछ शाखाओं पर इस दिन सामुहिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जानकारी हो कि शाखा कार्यालय सरवां बाजार में इस अवसर पर शाखा प्रबंधक महोदय के द्वारा बैंक मैनेजर अभिषेक कुमार तिवारी, वरुण कुमार, लिपिक संजय कुमार सिंह, श्री अभिषेक रंजन, आयुष रंजन, श्री होरील प्रसाद समेत अन्य सभी कर्मचारियों की उपस्थिती में श्री सुरेश दत्त, रामशंकर सिंह, अनिल कुमार, मिंटू केशरी, विवेक कुमार सोनी, मोहम्मद आफताब आलम, राम प्रवेश तिवारी, रवि रंजन कुमार, विजय कुमार, शिवशंकर यादव, राजेश कुमार सहित अन्य कई गणमान्य ग्राहको, वरिष्ठ नागरिकों एवं खाताधारकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ