गया, बिहार। अपराध पर रोक तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी आशिष भारती के निर्देशन में गया जिले में लगातार अभियान चला कर कारवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 16 अप्रैल 2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में कुल 34 लोगों की गिरफ्तारी की गई जिसमें हत्या के मामले में परैया थाना क्षेत्र से बालेश्वर यादव, बलात्कार के मामले में महिला थाना में दर्ज कांड के अभियुक्त चंदन कुमार, हत्या के प्रयास के मामले में पंचानपुर थाना क्षेत्र से शत्रुध्न मांझी, चंद्रदीप यादव, कुलदीप यादव, शेरघाटी थाना क्षेत्र से सत्येंद्र यादव, रामप्रवेश यादव, बेलागंज थाना क्षेत्र से डोमन मांझी वहीं चोरी के मामले में मोहनपुर थाना क्षेत्र से राजू कुमार एवं अन्य शीर्ष कांडों में बेलागंज थाना क्षेत्र से सुबोध कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जिले में चलाए जा रहे विमुक्ति अभियान के तहत 154 लीटर महुआ शराब, 126 लीटर देशी शराब बरामद कर एवं 2500 लीटर महुआ जावा विनष्ट कर कुल 9 लोगो को गिरफ्तार किया गया जिसमे बांकेबजार एवं भदवर थाना क्षेत्र से एक एक, डोभी थाना क्षेत्र से दो एवं खिजरसराय थाना क्षेत्र से पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। वहीं जिले में अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध की गई कारवाई में बेलागंज थाना क्षेत्र से एक एवं डोभी थाना क्षेत्र से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को बरामद किया गया।
0 टिप्पणियाँ