Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

रेल सम्पत्ति की चोरी मामले में 1 अभियुक्त गिरफ्तार।



गया, बिहार। रेल सम्पत्ति की चोरी मामले में 1 अभियुक्त गिरफ्तार। दिनांक 23 अप्रैल 2023 को कटारी पुल के उत्तरी छोर के पास तीन पहिए ठेले पर जूट की बोरियों में अवैध रेल संपत्ति को ले जाते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मुहम्मद इम्तियाज, उम्र 40 वर्ष, पिता स्वर्गीय इलियास, जो की न्यू करीमगंज, थाना सिविल लाइन, जिला गया का निवासी है और वर्तमान में चंदौती थाना अंतर्गत कटारी हिल रोड,  देवी स्थान के पास रहता है। बता दें कि पकड़ाए अभियुक्त के पास मौजूद बोरियों से चोरी की गई 4 क्रॉसिंग बोल्ट, 13 चेयर प्लेट बोल्ट, एक स्ट्रेचर वार जावा और 8 नट बोल्ट को बरामद किया गया। बरामद सामानों के बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वो इसे अपने घर ले जाकर रखता तथा कुजापी स्थित रोशन कुमार के कबाड़ी की दुकान में बेच देता था। पकड़ाए अभियुक्त की निशानदेही पर रोशन कुमार की दुकान पर जाने पर उसका दुकान बंद पाया गया, जिसके पश्चात  जांच में यह पाया गया कि रोशन कुमार पूर्व में दर्ज कांड संख्या 8/23 के तहत जेल जा चुका है। पुलिस के द्वारा बरामद सामानों को जप्त कर मामले में आगे की कारवाई की जा रही है। बरामद किए गए सामानों की अनुमानित मूल्य 2200 रुपए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ