गया, बिहार। वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसा गया जिला अंतर्गत अवैध शराब के बिक्री सेवन निर्माण तथा भंडारण के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे विमुक्ति अभियान के तहत की गई कारवाई में दिनांक 5 अप्रैल 2023 को छकरबंधा थाना क्षेत्र से छकरबंधा थाने की पुलिस बल के द्वारा 25 किलो डोडा एवं 3034 किलो पोस्ता दाना के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम शकील अंसारी उर्फ पप्पू पिता जाहिर अंसारी, दानिश अनवर उर्फ टिंकू पिता जाहिद अंसारी, उमाशंकर साव, पिता स्वर्गीय बिशुन देव साव, राजेंद्र साव पिता स्वर्गीय नागेश्वर साव सभी थाना छकरबंधा, जिला गया के निवासी हैं। सभी बरामद सामानों को जप्त कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ