गया, बिहार। रेल संपत्ति की चोरी मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार। दिनांक 6 अप्रैल 2023 को गुप्त सूचना के आधार पर चार अभियुक्तों को चोरी की गई रेल संपत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम प्रमोद मांझी, उम्र 28 वर्ष पिता किशोरी मांझी, सूरज कुमार उर्फ बोका उम्र 20 वर्ष पिता सुरेंद्र मांझी, श्याम सुंदर उर्फ गोविंदा उम्र 18 वर्ष पिता दिलधारी मांझी एवं अरुण कुमार उम्र 18 वर्ष पिता छोटेलाल सभी बंगाली बीघा थाना चंदौती जिला गया के निवासी हैं। बता दे कि बरामद रेल संपत्ति में एक CST, 9 प्लेट, 21 नट बोल्ट एवं 3 टाई बार हैं, जिसकी अनुमानित मूल्य करीब 4000 रुपए हैं। बरामद रेल संपत्ति को जप्त कर इस संदर्भ में आरपीएफ पोस्ट गया अंतर्गत कांड संख्या 13/23 दर्ज कर सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जानकारी हो कि पकड़ाए अभियुक्तों में से दो अभियुक्त जिनका नाम प्रमोद मांझी एवं श्याम सुंदर है का अपराधिक इतिहास भी रहा है जिसके अंतर्गत इन दोनों के विरुद्ध पूर्व में भी आरपीएफ पोस्ट गया अंतर्गत रेल संपत्ति की चोरी मामले में कांड दर्ज है।
0 टिप्पणियाँ