गया, बिहार। एटीएम कार्ड बदलकर अवैध निकासी के आरोप में 4 अभियुक्त गिरफ्तार। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र का। दिनांक 21 अप्रैल 2023 को वजीरगंज थाना क्षेत्र निवासी ललन कुमार के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें उनके द्वारा यह बताया गया कि पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम प्वाइंट पर एटीएम एक्टिव कराने जाने पर वहां पूर्व से मौजूद कुछ युवकों के द्वारा झांसा देकर एटीएम उनसे बदल लिया गया तथा पिन बनाकर उनके अकाउंट से 90 हजार रुपए अवैध तरीके से निकाल लिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के अनुसंधान के क्रम में पुलिस के द्वारा मामले में संलिप्त 4 अभियुक्त जिनका नाम मोनू कुमार, मनीष कुमार, विनय कुमार एवं रंजित कुमार को गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ