गया, बिहार। नाबालिग संग छेड़छाड़ के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार। दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी धीरज कुमार के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें उनके द्वारा एक नामजद अभियुक्त के ऊपर उसकी भतीजी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए यह बताया गया था कि आरोपित युवक उनकी भतीजी के साथ स्कूल जाने के क्रम में छेड़छाड़ करता है तथा उसके ऊपर भद्दी टिप्पणियां करता है। इसका विरोध करने पर उस युवक के द्वारा पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके पश्चात मुहल्ले के लोगों के आने पर वह भागने लगा जिस क्रम में उसका पिस्तौल गिर गया जिसे बाद में पुलिस के द्वारा बरामद कर जप्त कर लिया गया था। मामले की जांच के क्रम में पुलिस के द्वारा कांड के नामजद अभियुक्त संजय कुमार, पिता किशोर यादव, थाना चंदौती, जिला गया का निवासी है को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा मामले में अग्रिम कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ