Ticker

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

विमुक्ति अभियान के तहत की गई कारवाई में 47 लीटर महुआ शराब, 23 लीटर देसी शराब सहित 6अभियुक्त गिरफ्तार



गया, बिहार। गया जिला अंतर्गत अवैध शराब के सेवन निर्माण बिक्री तथा भंडारण के विरुद्ध की जा रही कारवाई में दिनांक 6 अप्रैल 2023 को विभीन्न थाना क्षेत्रों से अलग अलग मामलों में 47 लीटर महुआ शराब, 23 लीटर देसी शराब बरामद कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमें डेल्हा थाना क्षेत्र से रणविजय कुमार आर्य, बांकेबाजार थाना क्षेत्र से शंकर साव, बेलागंज थाना क्षेत्र से गन्ना चौधरी, बाराचट्टी थाना क्षेत्र से एक महिला अभियुक्त, एवं चंदौती थाना क्षेत्र से कन्हाई साव तथा चंदन पासवान की गिरफ्तारी की गई। बरामद शराब को जप्त कर सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ