गया, बिहार। चिकित्सक की लापरवाही से 9 माह के बच्चे की मौत। मामला रामपुर थाना क्षेत्र का। गया शहर अंतर्गत एपी कॉलोनी स्थित डॉक्टर वैभव प्रकाश सहाय के क्लिनिक में चिकित्सकों की लापरवाही से टिकारी धर्मशाला, तेल्हाड़ा निवासी रौशन कुमार के 9 माह के बच्चे की मौत हो गई, जिसके पश्चात रोते बिलखते मृत बच्चे के परिजनों द्वारा जब चिकित्सकों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया गया तो असपताल कर्मियों के द्वारा मृत बच्चे के परिजनों के साथ भी मारपीट की गई। परिजनों की माने तो चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उनके 9 माह के बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद चिकित्सकों पर आरोप लगाए जाने पर अस्पताल कर्मियों के द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की घटना कारित की गई। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल कर्मियों के द्वारा उन्हें बंधक बना लिया गया था, जिसके पश्चात 112 नंबर पर सूचना के पश्चात, पुलिस की दो गाड़ियां मौके पर आकर उन्हें छुड़ाती हैं। गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं आए दिन देखने सुनने को मिलती हैं जहां चिकित्सकों की लापरवाही से मरीज की मृत्यु हो जाती है। पैसे और पैरवी के बल पर ये लोग कानूनी प्रक्रिया से छूट जाते हैं, एक रफ्तार समय संचार की टीम की ओर से प्रशासन से यह गुजारिश है कि इस तरह से लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त कारवाई की जाए।
0 टिप्पणियाँ