Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

पुलिस पर हमला करने के आरोपित पार्षद पति मुजम्मिल अपने सहयोगी संग गिरफ्तार।



गया, बिहार। पुलिस पर हमला करने के मामले में पार्षद पति मुजम्मिल अपने सहयोगी संग गिरफ्तार। दिनांक 24 अप्रैल 2023 को गया नगर निगम वार्ड संख्या 35 के पार्षद पति मुजम्मिल को गया के एक होटल से हाई वोल्टेज ड्रामा के पश्चात गिरफ्तार किया गया। जानकारी हो कि पार्षद पति मुजम्मिल एवं उनके सहयोगी मिजाज अहमद के ऊपर कई मामले दर्ज हैं, एवं आज से करीब दो माह पूर्व जब पुलिस इनकी गिरफ्तारी करने गई थी तो इनके एवं इनके समर्थकों द्वारा एकजुट होकर पुलिस पर हमला कर दिया गया था, वहीं बता दें कि पार्षद पति मुजम्मिल रामपुर थाना अंतर्गत दर्ज एक कांड में फरार हैं, जिसके पश्चात दिनांक 24 अप्रैल 2023 को गया शहर के विसार तालाब स्थित एक निजी होटल से पूर्व में हुए हमले के मद्दे नजर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जाकर गिरफ्तार किया गया। सूत्रों की माने तो पार्षद पति मुजम्मिल एवं उनके सहयोगी होटल गर्व एंड रिजॉर्ट में गया नगर निगम के महापौर, उपमहापौर एवं पूर्व उपमहापौर के साथ नगर आयुक्त के खिलाफ एक बैठक में थे। गौरतलब है कि पुलिस के द्वारा पार्षद पति मुजम्मिल को गिरफ्तार किए जाने के दौरान उनके समर्थकों द्वारा वहां वीडियो बना रहे पत्रकारों द्वारा भी बहस की गई एवं पार्षद पति मुजम्मिल के द्वारा सभी को देख लेने की धमकी भी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ