कानपुर, उ.प्र.। बांसमंडी स्थित हमराज मार्केट में लगी आग की खबर पाते ही अखिलेश यादव पहुंचे घटनास्थल। बीते दिन कानपूर शहर के बांसमंडी स्थित हमराज मार्केट में भीषण आग लग गई थी, आग इतनी भयानक थी की आग पर काबू पाने के लिए 60 टीमों को लगाया गया था। आग लगने के कारण 5 कॉम्प्लेक्स सहित 800 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं। मामले की सूचना पाते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौके पर पहुंच कर व्यापारियों के शीर्ष प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात किया। अजय कॉम्प्लेक्स गारमेंट एसोसिएशन में व्यापारियों से मुलाकात के दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा व्यापारियों की हर संभव सहायता की जाएगी। वहीं मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों के लापरवाह रवैए के बारे में बताया और कहा कि यह 3000 करोड़ का नुकसान है तथा सरकार को इसकी भरपाई करनी चाहिए। एक बात यहां गौर करने वाली रही की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जब व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने वाले थे, उस वक्त कुछ व्यापारी अपनी बातो को रखना चाहते थे परंतु स्थानीय सपा कार्यकर्ता अपनी नेतागिरी चमकानें के चक्कर में उन व्यापारियों को आगे जाकर माननीय अखिलेश यादव जी से मिलने से रोका। इधर व्यापारी भीड़ में पीछे खड़ा रो रहा था और स्थानीय नेता अपनी फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे। इतना ही नहीं सबसे दिलचस्प बात ये रही की स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं द्वारा मीडिया से भी बदतमीजी की गई।
0 टिप्पणियाँ