गया, बिहार। चाकंद थाना क्षेत्र अंतर्गत डब्बूनगर गांव में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर हुई पत्थरबाजी। दिनांक 31 मार्च 2023 को चाकंद थानाध्यक्ष को यह सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत डब्बूनगर गांव में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गई है, जिस कारण दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज एवं पत्थरबाजी की घटना घटित हुई है। जिसके पश्चात मामले को तुरंत गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था गया, अपर पुलिस अधीक्षक गया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निमचक बथानी गया, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस निरीक्षक, अंचल, चंदौती, एवं शहर के विभिन्न थाना के थानाध्यक्षों के साथ उपलब्ध पुलिस बल सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर उत्पन्न विवाद को शांत कराया गया। विवाद को शांत करवाने के क्रम में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी की गई। पत्थरबाजी में दो पुलिसकर्मी घायल भी हो गए जिसके पश्चात घायल दोनो पुलिसकर्मियों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात थाना भेज दिया गया। वर्तमान में स्थिति सामान्य है तथा दोनों पक्षों के असमाजिक तत्वों की पहचान कर अग्रिम कारवाई की जा रही है। पुलिस के द्वारा इलाके में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल सदस्यों की तैनाती की गई है तथा आस पास के क्षेत्रों में दोषियों की गिरफ़्तारी हेतु विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ