कानपुर, उ.प्र.। कानपुर महिला मंडल रजिस्टर्ड द्वारा शक्ति स्वरूपा महिलाओं का किया गया सम्मान। ज्ञात हो कि कानपुर शहर की गोविंद नगर गुलाब राज गेस्ट हाउस में दिनांक 2 अप्रैल 2023 को मां शक्ति की स्वरूप कहीं जाने वाली महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री धीरज श्रीवास्तव जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कलावती सिंह जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, पुष्पा तिवारी, मोना शुक्ला, पूनम कपूर, रंजना शुक्ला, नीरज सिंह भदोरिया, दीप्ति सिंह का कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती अंजली श्रीवास्तव जी के द्वारा स्वागत किया गया तथा किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी जी के द्वारा सभी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम का समापन श्री विशाल बाजपेई, सत्यम श्रीवास्तव, हरिशंकर गुप्ता एवं पंकज श्रीवास्तव के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
0 टिप्पणियाँ