गया, बिहार। चाकंद थाना परिसर में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक। दोनों पक्षों के लोग हुए शामिल। जानकारी हो कि दिनांक 31 मार्च 2023 को रामनवमी शोभायात्रा के दौरान चाकंद थाना अंतर्गत डब्बूनगर गांव में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था जिसके पश्चात वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशन पर वरीय पुलिस अधिकारियों के द्वारा मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला गया एवं दोनों पक्षों के असमाजिक तत्वों के खिलाफ कारवाई शुरू की गई थी। इसी क्रम में आज दिनांक 2 अप्रैल 2023 को दोनों पक्षों में सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा कायम कराने हेतु चाकंद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई । इस बैठक में दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही एवं पुलिस के द्वारा घटना से प्रभावित क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल कर शांति एवं अमन बनाए रखने हेतु अपील किया गया। वहीं मामले में संलिप्त असमाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कारवाई हेतु वरीय पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है इसके साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक ने आमजनों से अपील भी किया की अफवाहों से बचे एवं अफवाहों पर ध्यान नहीं दे तथा सामाजिक सौहार्द बनाए रखें और इसे बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन की मदद करें।
0 टिप्पणियाँ