गया, बिहार। चोरी की गाड़ी एवं मास्टर चाभी संग तीन अभियुक्त गिरफ्तार।अपराध पर रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे छापेमारी एवं वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में दिनांक 21 अप्रैल 2023 को गुरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत विपरीत दिशा में एक कार को आते देख उसे रोक कर पूछताछ करने एवं गाड़ी के कागजात दिखाने को कहने पर उसमें सवार तीन अभियुक्तो के द्वारा कोई कागजात नहीं पेश किया गया जिसके पश्चात सत्यापन हेतु उन्हें थाना लाया गया। थाना लाए जाने के पश्चात पूछताछ करने पर उनके द्वारा यह बताया गया कि उक्त गाड़ी चोरी का है, जिसके पश्चात उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से एक रीयलमि, एक पोको, एक आईफोन, एक मास्टर चाभी, एक लोहे की नुकीली खनती, तथा चार इंच का दो पाइप बरामद की गई। सभी समानो को जप्त कर पुलिस के द्वारा तीनों अभियुक्त गोलू कुमार, बंटी कुमार एवं प्रेम सिंह, सभी थाना कसमा जिला औरंगाबाद के निवासी हैं को गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम कारवाई की जा रही है। बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त गोलू कुमार एवं बंटी कुमार का एक अपराधिक इतिहास भी रहा है जिसमें इसके विरुद्ध पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं।
0 टिप्पणियाँ