गया, बिहार। हथियार के बल पर घर के सदस्यों को बंदी बना कर घर में डकैती करने के आरोप में तीन अभियुक्त गिरफ्तार। मामला अलीपुर थाना क्षेत्र का। जानकारी हो कि दिनांक 5 अप्रैल 2023 को झारखंड की राजधानी रांची अंतर्गत टाटासिल्वा थाना अंतर्गत एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमे शिकायत कर्ता के द्वारा यह बताया गया कि कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को अपने कब्जे में लेकर घर से 250 ग्राम चांदी के जेवर, 250 ग्राम सोने के जेवर, समेत 20 लाख रुपए नगद लूट लिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुसंधान के क्रम में रांची पुलिस की एक टीम दिनांक 22 अप्रैल को गया आई, जिसके पश्चात वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी एवं थानाध्यक्ष अलीपुर के सहयोग से मामले की जांच के क्रम में मखदुमपुर गांव में छापेमारी के दौरान तीन अभियुक्त कविंद्र प्रसाद, शाहनवाज अंसारी एवं सुरेंद्र चौधरी को लूटे गए 19 लाख 30 हजार रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के द्वारा सभी को गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ