गया, बिहार। गया जिल अंतर्गत सोनवर्षा गांव में की गई साप्ताहिक बाजार लगाने की शुरुआत। ग्रामीणों का मिला पूर्ण सहयोग। बताते चलें कि दिनांक 13 अप्रैल 2023 से गया के सिरौंधा कर्मा के पास स्थित सोनवर्षा गांव में साप्ताहिक बाजार लगाने की शुरुआत की गई है। इस साप्ताहिक बाजार का आयोजन सप्ताह में दो बार दिन गुरुवार एवं रविवार को होता है। जानकारी हो कि इस साप्ताहिक बाजार को लेकर ग्रामीणों में बेहद हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों के द्वारा बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता से इस साप्ताहिक बाजार को सफल बनाया जा रहा है। बता दें कि यह बाजार सोनवर्षा सिरौंधा कर्मा स्थित संगम घाट के पास लगाई जा रही है जहां भारी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता देखने को मिलती है। इस साप्ताहिक बाजार के संस्थापक विंदा के वर्तमान मुखिया राजू यादव जी है , सहयोगी पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद जी हैं इसके साथ इस साप्ताहिक बाजार की शुरुआत करने में सुजीत कुमार, मनोज यादव , सुजीत पासवान, दशरथ महतो ,उमेश पासवान, अरविंद कुमार और आस पास के 50 गांव के लोगो की बहुत ही महत्वपूर्ण सहभागिता रही है।
0 टिप्पणियाँ