कानपुर, उ.प्र.।जिला जज से नाराज अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी। लंबे समय के बाद आज हुई आम सभा बैठक। जानकारी हो कि कानपुर जिला जज के व्यवहार से नाराज अधिवक्ता विगत कई दिनों से हड़ताल पर हैं, जिस क्रम में कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश त्रिपाठी जी की अध्यक्षता में बार एसोसिएशन महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकांत मिश्रा जी के नेतृत्व में आम सभा बैठक का आयोजन किया गया। इस आमसभा बैठक में बनारस से आए सुमित श्रीवास्तव समेत अन्य सभी अधिवक्ताओं ने अपनी बातों को रखा। जानकारी हो कि इस बैठक के पश्चात सभी अधिवक्ताओं के द्वारा कानपुर कचहरी गेट से बाइक रैली भी निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कंपनी बाग चौराहा, पत्थर कॉलेज के पास जा कर समाप्त हुआ। बता दें कि जिला जज से नाराज अधिवक्ताओं की हड़ताल अब भी जारी है।
0 टिप्पणियाँ