गया, बिहार। पूर्ण नशाबंदी लागू करने एवं अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री तथा भंडारण के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में की गई कार्यवाही के तहत दिनांक 28 मई 2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग अलग मामलों में 11 लीटर देशी शराब, लगभग 10 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 1324 लीटर महुआ शराब बरामद कर कुल 10 लोगो को गिरफ्तार किया गया, जिस बारे में वरीय पुलिस अधीक्षक गया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इन मामलों में चंदौती थाना क्षेत्र से अरुण पासवान, खिजरसराय थाना क्षेत्र से करण विश्वकर्मा, चेरकी थाना क्षेत्र से दो महिला अभियुक्त, आमस थाना क्षेत्र से जागेश्वर भुइयां, अरविंद भुइयां, डेल्हा थाना क्षेत्र से चंदन कुमार, संग एक महिला अभियुक्त, कोतवाली थाना क्षेत्र से विजय कुमार एवं वजीरगंज थाना क्षेत्र से सिद्धेश्वर यादव की गिरफ्तारी की गई।
0 टिप्पणियाँ