गया, बिहार। हत्या के प्रयास मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार। मामला कोंच थाना क्षेत्र का। दिनांक 9 मार्च 2023 को जिले के कोंच थाना क्षेत्र निवासी छोटू कुमार, पिता विजय यादव, के द्वारा कोंच थाना अंतर्गत एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें उनके द्वारा यह बताया गया था कि घर से बाहर जाने के क्रम में कुछ नामजद अभियुक्तों द्वारा उन्हें घेर कर गाली गलौज एवं मारपीट किया जाने लगा। उन्होंने बताया कि जब वे जान बचा कर वहां से भाग कर अपने घर आ गए तो अभियुक्तों द्वारा घर पर चढ़ कर भी गाली गलौज एवं मारपीट किया जाने लगा, जिस क्रम में लोहे के रड से सिर पर वार किए जाने से पीड़ित का सर फट गया और वो बेहोश होकर गिर गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा थानाध्यक्ष कोंच को मामले की जांच हेतु आदेशित किया गया था, जिस क्रम में अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त दो मुख्य आरोपी विनोद मांझी, एवं किरण देवी को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि पुलिस के द्वारा मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ