गया ,बिहार। गया जिला अंतर्गत अवैध शराब के सेवन निर्माण बिक्री तथा भंडारण के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, इसी क्रम में दिनांक 13 मई 2023 को की गई कारवाई में 2 लीटर ताड़ी, 171 लीटर महुआ शराब, 13 लीटर देशी शराब, लगभग 28 लीटर अंग्रेजी शराब, एवं 100 किलो महुआ फुल दाना बरामद कर कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें, मोहनपुर थाना क्षेत्र से एक महिला अभियुक्त, चेरकी थाना क्षेत्र से दो महिला अभियुक्त, सिविल लाइन थाना क्षेत्र से राहुल कुमार, डोभी थाना क्षेत्र से विक्की कुमार, टूना मांझी, विष्णुपद थाना क्षेत्र से विपिन कुमार, बांके बाजार थाना क्षेत्र से सुनील पासवान, मुफस्सिल थाना क्षेत्र से दो महिला अभियुक्त, प्रमोद मांझी एवं राजू मांझी, मैगरा थाना क्षेत्र से महेंद्र भुइयां, गुरुआ थाना क्षेत्र से सरदार यादव, चंदौती थाना क्षेत्र से अर्जुन मांझी, महकार थाना क्षेत्र से एक महिला अभियुक्त संग राजेंद्र मांझी, एवं टनकुप्पा थाना क्षेत्र से कमल मांझी की गिरफ्तारी की गई। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत आगे की कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ