गया, बिहार। पूर्ण नशाबंदी लागू करने एवं अपराधिक गति विधियों पर अंकुश लगाने हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा झारखंड के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षक एवं उपाधीक्षकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पलामू, चतरा, हजारीबाग, इमामगंज, शेरघाटी, बोधगया तथा वजीरगंज से सूचनाओं का आदान प्रदान कर पूर्ण शराबबंदी लागू करने हेतु एक्शन प्लान बनाया गया। इसके अतिरिक्त इस बैठक में संवेदनशील मार्गो को चिन्हित कर सुरक्षा एवं विभिन्न थाना अंतर्गत दर्ज मामलो में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की विषय पर भी चर्चा की गई।
0 टिप्पणियाँ