गया, बिहार। गया जिला में पूर्ण नशाबंदी लागू करने एवं अवैध मादक पदार्थों के सेवन निर्माण बिक्री भंडारण तथा परिवहन के विरुद्ध गया पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाकर कारवाई की जा रही है। इसी कारवाई में दिनांक 3 मई 2023 को धनगई थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलेटाड गांव में तस्करों द्वारा भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ छिपाए रखे जाने की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल थाना धनगई एवं एसएसबी के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से निर्धारित स्थान पर छापेमारी की गई। छापेमारी में तीन तस्करों के घर से विभिन्न रंग की बोरियों में भर कर लगभग 2529 किलो मादक पदार्थ डोडा बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थ को जप्त कर पुलिस बल के द्वारा तीनों तस्करों की गिरफ्तारी हेतु आगे की वैधानिक कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ