गया, बिहार। भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद।एक अभियुक्त गिरफ्तार। मामला महकार थाना क्षेत्र का। गया पुलिस के द्वारा गया जिला में पूर्ण नशाबंदी लागू करने एवं अवैध शराब के सेवन निर्माण बिक्री तथा भंडारण के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में दिनांक 1 मई 2023 को शराब माफियाओं के द्वारा महावीर गंज गांव में बड़ी शराब की खेप का परिवहन किए जाने की गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए, एक विशेष छापेमारी दल का गठन कर निर्धारित स्थल पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान महावीरगंज गांव स्थित मनोज बिंद के घर के पास एक महिंद्रा जायलो फोर व्हीलर गाड़ी खड़ी पाई गई जिसकी विधिवत तलाशी लिए जाने पर उस गाड़ी से करीब 120 लीटर अंग्रेजी शराब एवं एक भारतीय स्टेट बैंक का पासबुक बरामद किया गया। जानकारी हो कि मामले की जांच के क्रम में यह बात सामने आई कि पकड़ाए गाड़ी का चालक सुरज कुमार नामक व्यक्ति है जिसका ससुराल महावीरगंज स्थित रंजित बिंद के घर में हैं। बता दें कि रंजित बिंद के घर को घेराबंदी कर छापेमारी करने के क्रम में एक व्यक्ति उस घर से निकल कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे सशस्त्र बलों की सहायता से पीछा कर पकड़ा गया। पुछताछ के क्रम में पकड़ाए अभियुक्त ने अपना नाम सूरज कुमार, पिता विरेंद्र बिंद, थाना मखदुमपुर, जिला जहानाबाद का निवासी है बताया एवं पकड़ाए वाहन के संबंध में उसने बताया कि यह गाड़ी राकेश कुमार नामक व्यक्ति का है। बरामद शराब एवं गाड़ी को जप्त कर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आगे की कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ