गया, बिहार। फर्जी सिम निर्गत करने के मामले 3 अभियुक्त गिरफ्तार। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करते थे सिम निर्गत।जानकारी हो कि दिनांक 13 मई 2023 को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन पटना से प्राप्त ई मेल के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई कि बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत नॉज कम्युनिकेशन तथा गुडविल मोबाइल के मालिकों के द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर काफी संख्या में फर्जी सिम निर्गत किए गए हैं, जिसके सत्यापन एवं मामले की जांच के क्रम में तकनीकी शाखा एवं थानाध्यक्ष बोधगया को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस बल थाना बोधगया के द्वारा निर्धारित स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में यह पाया गया कि दोनों दुकान के मालिकों के द्वारा एक ही व्यक्ति के फोटो से उसके आधार कार्ड पर नाम पता बदल बदल कर 34-34 सिम निर्गत किए गए हैं, जिसके पश्चात् दोनों दुकान के मालिक मोहम्मद अनवर अली, पिता खलील, रंजन कुमार, पिता देवनन्दन प्रसाद, एवं धर्मेंद्र कुमार पिता गणेश यादव सभी थाना बोधगया, जिला गया के निवासी हैं को गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ के क्रम में यह जानकारी प्राप्त हुई कि इनके द्वारा पैसा लेकर फर्जी सिम भी मुहैया कराया जाता था। बता दें कि पुलिस के द्वारा इन अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लेकर आगे की वैधानिक कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ