Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधि संतोष चौधरी गिरफ्तार।



गया, बिहार। गया पुलिस के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में गया पुलिस को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक कुख्यात अपराधी संतोष चौधरी जो कई मामलो का अपराधी रहा है तथा कई मामलो में वांछित है, वो अपने गांव भदेजी में छिपा हुआ है। सूचना के सत्यापन तथा मामले की जांच के क्रम में गया पुलिस के द्वारा एसटीएफ एवं एसओजी 9वी बटालियन के द्वारा संयुक्त रूप से एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई जिसमे अपराधी संतोष चौधरी के घर को घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का एक अपराधिक इतिहास रहा है जिसके अंतर्गत इसके विरुद्ध विभिन्न थानों में कई धाराओं के तहत 1 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ