गया, बिहार। 42 डिग्री तापमान में पेयजल की समस्या से जूझ रहें लोग, जनता ने बताया इसे सरकार की विफलता। बिहार के गया जिले में वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 149 के जवाहर नगर गौरैया स्थान में जनता को इन दिनों पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जहां गया शहर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस है वहां पेयजल की समस्या से लोग कितने परेशान होंगे ये स्वतः ही समझा जा सकता है। स्थानीय लोगों की माने तो कई वर्षों से वे लोग गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या से जूझते आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी इस तरह की समस्या सरकार की विफलता को दर्शाती है। लोगों ने बताया कि जब इस समस्या के समाधान हेतु वे लोग स्थानीय विधायक के पास गए तो उनके द्वारा उन्हें डांट कर भगा दिया गया। सरकार की नल जल योजना के ऊपर तंज कसते हुए पेयजल की समस्या से परेशान लोगों ने कहा कि जहां जल जीवन हरियाली एवं नल जल योजना के नाम पर सरकार करोड़ों रुपए बहा रही है वहां वे लोग पानी की एक बूंद को तरस कर रह जा रहे हैं, जो दर्शाता है की सरकार की सारी योजनाएं गया में फेल है।
0 टिप्पणियाँ