Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

कोबरा बटालियन के अवर निरीक्षक को आईईडी विस्फोट से उड़ाने वाले दो हार्डकोर नक्सली ने किया आत्मसमर्पण



गया, बिहार। 205 कोबरा बटालियन के अवर निरीक्षक को आईईडी विस्फोट कर उड़ा देने वाले एवं कई नक्सली कांडो में शामिल दो हार्डकोर नक्सली ने किया आत्मसमर्पण। समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का किया निश्चय। जानकारी हो कि गया पुलिस के द्वारा अन्य सुरक्षा बलों के सहयोग से नक्सल कांडो में संलिप्त अपराधियों एवं नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, इसी क्रम में कई नक्सली कांडो का वांछित, दो हार्डकोर नक्सली प्रदीप सिंह भोक्ता उर्फ नीरज एवं दिनेश भुइयां उर्फ उमेश उर्फ मिट्ठू के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक, गया, 205 कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ 159 वी बटालियन एवं एसएसबी 32 वी बटालियन के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया। जानकारी हो कि ये दोनों अपराधी बिहार तथा झारखंड राज्य में दर्जनों नक्सली कांडों में वांछित थें तथा इनके ऊपर कई संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। दिनांक 12 मई 2023 को दोनों नक्सलियों के द्वारा आत्मसमर्पण कर समाज की मुखयधारा से जुड़ने की बात कही गई जिसके पश्चात गया पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों के द्वारा दोनों नक्सलियों हेतु आत्मसमर्पण समारोह का आयोजन कर उनके आत्मसमर्पण को स्वीकार कर समाज की मुखयधारा में उनका स्वागत किया गया। दोनो नक्सलियों ने एक रायफल, एक थरनेट एवं 57 राउंड कारतूस के साथ आत्मसमर्पण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ