गया, बिहार। भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, बरामद शराब की अनुमानित मूल्य लगभग 45 लाख रुपए। जी हां, बिहार, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में पूर्ण नशाबंदी लागू करने के उद्देश्य से शराबबंदी लागू की गई है, यहां आए दिन भारी मात्रा मात्रा में देशी तथा विदेशी शराब को पकड़ा जाता हैं। ताजा मामला बिहार के गया जिले से निकल कर आई है, जहां शराब माफियाओं द्वारा पंजाब से एक कंटेनर में भरकर लगभग 45 लाख रुपए की अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। जानकारी हो कि कुल 500 कार्टन में भरकर लाए गए इस शराब की खेप को गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के पीपरघाटी नेशनल हाईवे 2 से बरामद किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक, आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अधिकारी रामदास जी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर निर्धारित क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसके पश्चात पुलिस के हाथ ये बड़ी कामयाबी लगी है। उन्होंने बताया कि वाहन को चेक किए जाने पर वाहन से अलग अलग फर्जी बिल्टी, 3 मोबाइल, दो जीपीएस के साथ एक फास्टटैग भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, पुलिस के द्वारा मामले में आगे की वैधानिक कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ