कानपुर, उ.प्र.। मतदाता सूची से नाम काट दिए जाने से मतदाता निराश। निर्वाचन आयोग पर लगाया लापरवाही का आरोप। उत्तर प्रदेश में चारों ओर नगर निकाय चुनाव की धूम है, सभी प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार प्रसार भी किया, कइ प्रत्याशियों को उनके लिए जनता का एक तरफा समर्थन भी देखने को मिला। इसी क्रम में आज दिनांक 11 मई 2023 को मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर जनता की भारी भीड़ देखने को मिली। तपती दुपहर में भी मतदाता अपने कर्तव्य का पालन करते नजर आएं। किंतु जहां एक ओर मतदाता पूरी सक्रियता से तेज धूप में भी मतदान केंद्र पर आ रहे थें, वही मतदाता सूची में कई मतदाताओं का नाम ना होने से उनके बीच निराशा की लहर देखने को मिली। आखिर क्या है वजह जिस कारण वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया ? जब ये जानने एक रफ्तार समय संचार की टीम मौके पर पहुंची तो जनता के द्वारा बीएलओ , नगर निगम और निर्वाचन आयोग पर लापरवाही से लेकर भ्रष्टाचार तक के कई गंभीर आरोप लगाया गया। जहां कुछ मतदाताओं द्वारा इसे निर्वाचन आयोग की लापरवाही बता रहें वहीं कुछ ने इसे बीएलओ की मिलीभगत किया गया षडयंत्र बताया। क्या है सच देखें पूरी रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ