गया, बिहार। चेन स्नैचिंग गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार। ट्रेन में यात्रियों से चुराए गए चेन बरामद। आरपीएफ पोस्ट गया, एवं जीआरपी गया के अधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा रेलवे स्टेशन गया पर यात्री सुरक्षा अभियान के तहत अपराधिक गतिविधियों की निगरानी के क्रम में गाड़ी संख्या 13305 धनबाद डेहरी ओन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री के गले से चेन चोरी के मामले में एक अभियुक्त आशीष दत्ता, उम्र 42 वर्ष, पिता मंटू दत्ता, थाना कैनिंग, जिला दक्षिण 24 परगना ( पश्चिम बंगाल ) को गिरफ्तार किया गया। जिसके पश्चात गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लिए जाने पर उसके पास से चोरी की गई एक सोने की चेन बरामद की गई। पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर थाना कोतवाली जिला गया अंतर्गत स्थित होटल अतिथि के एक कमरे में छापेमारी की गई जिसके पश्चात चेन स्नैचिंग गिरोह के अन्य सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से करीब 37 ग्राम सोने के आभूषण, 4 एंड्रॉयड मोबाइल, एवं दो कीपैड मोबाइल जिसकी अनुमानित मूल्य करीब 2 लाख, 40 हजार 950 रुपए है बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का नाम एनुल गायन, उम्र 18 वर्ष, शाकिद शेख, उम्र 18 वर्ष, पॉल मंडल, उम्र 19 वर्ष, तारक चंद्र माझी, उम्र 25 वर्ष, सलाउद्दीन सरदान, उम्र 27 वर्ष, रेबीवुल सरदान, उम्र 38 वर्ष, एवं आनंद खटुआ, उम्र 19 वर्ष सभी दक्षिण परगना, पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। पुलिस के द्वारा सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ