जालौन, उ.प्र.। उत्तर प्रदेश में बदमाश बेखौफ। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को मारी गोली, पुलिसकर्मी की मौत। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जालौन शहर के उरई थाना क्षेत्र की है जहां मंगलवार दिनांक 9 मई 2023 की रात्रि ड्यूटी पर तैनात सिपाही भेदजित सिंह को चेकिंग के दौरान बदमाशों को रोकने पर बदमाशो द्वारा गोली मार दी गई जिससे कांस्टेबल भेदजीत सिंह की मौके पर मौत हो गई। सूत्रों की मानें तो बदमाश दो की संख्या में थे और वे बाइक पर सवार थें। चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर कांस्टेबल भेदजीत सिंह के द्वारा उन्हें रोका गया, जिसके पश्चात बेखौफ बदमाशो ने कांस्टेबल पर पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। बता दें कि घटना की सूचना पाते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आस पास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु 4 विशेष टीमों का गठन कर मामले की जांच की जा रही है। जानकारी हो कि मृत सिपाही के शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजा जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ