गया, बिहार। सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार के आरोप में पांच अभियुक्त गिरफ्तार। दिनांक 14 मई 2023 को गया जिला अंतर्गत मद्यनिशेध सिपाही भर्ती परीक्षा की परीक्षा में कदाचार के मामले में आरोपी पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी गया पुलिस के द्वारा की गई है। परीक्षा के पश्चात अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस बल थाना रामपुर के द्वारा नगमतिया रोड मोड़, बुलेट शोरूम के पास से पुलिस को देखकर भागने के क्रम में एक अपाचे बाइक पर सवार तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। शक के आधार पर पकड़ाए अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से 6 मेन पैक हैंडसेट, 6 ब्लूटूथ डिवाइस वॉकी टॉकी कनेक्टर, 14 मैनपैक हैंडसेट चार्जर, 2 सिम लगा हुआ मोबाइल, एक सिम लगा हुआ ब्लूटूथ डिवाइस, 5 छोटी ब्लूटूथ बैटरी, 2 फर्जी सिम, कदाचार में प्रयुक्त किया जाने वाला 5 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 4 एटीएम कार्ड, सिम लगा हुआ 3 मोबाइल एवं कुछ अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र बरामद किए गए, जिसके संबंध में इनसे पूछताछ करने पर यह पाया गया कि तीनों पकड़ाए अभियुक्त बिहार में आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार में संलिप्त थे। इनकी निशानदेही पर मामले में संलिप्त दो अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अनुज कुमार, अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सचिन कुमार, एवं लक्ष्मी कांति चौधरी है। पुलिस के द्वारा सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ