Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

हत्या के प्रयास मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार। मामला मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का।



गया, बिहार। हत्या के प्रयास मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार। मामला मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का। गया एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया कि दिनांक 8 अप्रैल 2023 को मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र निवासी धनेश्वरी देवी के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें उनके द्वारा यह बताया गया था कि उनके द्वारा उनके जमीन पर मकान बनाए जाने के क्रम में कुछ अभियुक्तों द्वारा अवैध हथियार से लैस होकर घर के काम को रूकवाने हेतु धमकी दी जाने लगी, जिसका विरोध करने पर अभियुक्तों द्वारा गाली गलौज एवं परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की जाने लगी, जिस क्रम में अपराधियों द्वारा उनके दामाद पर लोहे की छड़ी से वार किया गया जिससे उनके दामाद का सिर फट गया और वे बेहोश हो गए। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में यह बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय थाने को मामले की जांच हेतु आदेशित किया गया था, जिसके पश्चात अनुसंधान के क्रम में मामले में संलिप्त दो अपराधी सिद्धेश्वर यादव एवं बबन यादव दोनों पिता बलदेव यादव थाना मगध विश्वविद्यालय जिला गया कि निवासी हैं को गिरफ्तार किया गया। जानकारियों की पुलिस के द्वारा मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ