Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

पूर्ण नशा बंदी लागू करने हेतु की गई कारवाई में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 13 लोग गिरफ़्तार।



गया, बिहार। जिले में पूर्ण नशा बंदी लागू करने हेतु, गया पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई कारवाई में दिनांक 27 मई 2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री तथा भंडारण मामलो में कुल 13 लोगो की गिरफ़्तारी की गई। गया एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया कि इस मामले में 5 लीटर देशी शराब, लगभग 2.5 लीटर अंग्रेजी शराब, 120 लीटर महुआ शराब बरामद कर खिजरसराय थाना क्षेत्र से एक महिला अभियुक्त संग रविशंकर सिंह, मुफस्सिल थाना क्षेत्र से मुकंदर मांझी, चेरकी थाना क्षेत्र से पिंकू कुमार, कोतवाली, मोहनपुर, बुनियादगंज एवं डोभी थाना क्षेत्र से एक महिला अभियुक्त, वजीरगंज थाना क्षेत्र से बालेश्वर मांझी, पवन कुमार, सुनील कुमार, मोहनपुर थाना क्षेत्र से रामप्रीत मांझी, बुनियादगांज थाना क्षेत्र से राजू मांझी को गिरफ्तार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ