गया, बिहार। दिनांक 12 मई 2023 को गया पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे विशेष छापेमारी एवं वाहन चेकिंग अभियान के तहत गुरुआ थाना क्षेत्र के कठवारा गाँव से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में कठवारा ग्राम निवासी अनुज कुमार पिता नारायण यादव के द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल अपने पास रखे होने की सूचना पुलिस बल को मिली थी, जो की सही साबित हुई। जिसके पश्चात पुलिस बल के द्वारा गहन पूछताछ करने पर भी मोटरसाइकिल से संबंधित कोई कागजात अभियुक्त के द्वारा नहीं प्रस्तुत किया गया। पुलिस बल के द्वारा अभियुक्त अनुज कुमार को गिरफ्तार कर चोरित मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस के द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ