गया,बिहार। गया पुलिस के द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहा हैं। इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज को गुप्त सूचना प्राप्त होती है जिसमे बताया जाता है की उत्तर प्रदेश के नंबर की गाड़ी में अवैध खैर की लकड़ी की तस्करी की जा रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज के द्वारा इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दी गई जिसके फलस्वरूप वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार इमामगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर तुरंत रोको टोको अभियान के तहत वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस क्रम में चेकिंग के दौरान इमामगंज थाना अंतर्गत डुमरिया मोर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक को रोका गया जिससे भारी मात्रा में खैर की लकड़ी बरामद की गई साथ ही उस ट्रक की सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसके साथ चल रहे स्कॉर्पियो एवं बलेनो कार को भी जप्त पुलिस बल के द्वारा जब्त कर लिया गया। खेर लकड़ी की तस्करी मामले में इमामगंज थाने की पुलिस बल के द्वारा इसमें संलिप्त 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मोहम्मद नजम पिता मोहम्मद असलम, शुशील कुमार वर्मा पिता नेपाल महतो, राजेंद्र यादव पिता भूलन यादव, राजकुमार पिता राजेंद्र सिंह, मोहम्मद समर खान पिता इमरान खान, सैकुद्दीन खान पिता स्वर्गीय अब्दुल मजीद खान एवं इमरान खान पिता जमालुद्दीन खान है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज आगे की वैधानिक कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ