गया, बिहार। भारतीय स्टेट बैंक ने जेईई मेंस उत्तीर्ण बच्चों को प्रोत्साहन राशि देकर बढ़ाया मनोबल। वृक्ष बी द चेंज नामक एनजीओ जो कि विगत कई वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में सहायता करते आ रही है के द्वारा सीएसआर एक्टिविटी के तहत भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा पटवाटोली स्थित आईआईटी विलेज के नाम से प्रसिद्ध गांव जहां के ज्यादातर लोग गमछा एवं चादर बुनने के व्यापार से जुड़े हैं, यहां के सफल 50 में से 48 छात्र छात्राओ को भारतीय प्रद्योगिक संस्थान में नामांकन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षा ऋण देने का कार्य किया गया। जानकारी हो कि यह गांव आज के समय में बहुत आगे बढ़ चुका है एवं यहां हर दूसरे घर में एक इंजिनियर है तथा यहां के लोग विदेशों में नौकरी कर रहे हैं। एनजीओ के संस्थापक चंद्रकांत पाटेश्वरी ने यह बताया कि यहां के मेधावी छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई आर्थिक बाधा ना आए इसलिए वृक्ष बी द चेंज के द्वारा मदद का हर संभव प्रयास किया जाता रहा है और इसी क्रम में आज यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के सीजीएम शिवा ओम दिक्षित, झारखंड राज्य के जीएम मनोज कुमार गुप्ता, डीजीएम जोरा सिंह , आरएम अभय कुमार, गया हेड ब्रांच चीफ मैनेजर शशिकांत जी समेत अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ