Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

एजेंट आईडी की आड़ में निजी यूजर आईडी का प्रयोग कर टिकट की दलाली करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्ता



गया, बिहार। एजेंट आईडी की आड़ में निजी यूजर आईडी का प्रयोग कर अवैध टिकट की दलाली करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का। जानकारी हो कि मुख्यालय हाजीपुर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट गया एवं सीआईबी गया के द्वारा संयुक्त रुप से की गई कारवाई में मुफस्सिल गया स्थित गणपति टूर एंड ट्रेवल्स नामक दुकान में स्थानीय थाने के सहयोग से छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में निर्धारित दुकान का संचालक स्वामी आनंद प्रकाश फरार पाया गया, जिसके पश्चात, दुकान के कर्मचारी राजकुमार सोनी, उम्र 38 वर्ष, पिता शंभू नाथ वर्मा की उपस्थिति में सभी उपकरणों की जांच की गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि दुकान संचालक के द्वारा एजेंट आईडी की आड़ में 9 अलग अलग व्यक्तिगत आईडी का प्रयोग कर 24 पास्ट ई टिकट एवं 1 भविष्य की यात्रा हेतु बनाए गए हैं, जिन्हें बरामद कर पुलिस बल के द्वारा टिकट बनाने में प्रयुक्त मॉनिटर, सीपीयू, माउस, कीबोर्ड, एवं मोबाइल को जप्त कर वहां उपस्थित दुकान कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया एवं दुकान संचालक के विरूद्ध रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। जानकारी हो कि बरामद टिकट का अनुमानित मूल्य करीब 42,803 रुपए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ