Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

डकैती मामले में तीन वर्षो से फरार अभियुक्त गिरफ्तार



गया, बिहार। डकैती मामले में तीन वर्षो से फरार अभियुक्त हुआ गिरफ्तार। एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी। 27 जुलाई 2020 को रामपुर थाना क्षेत्र स्थित गेवालबीघा निवासी अमित कुमार द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें उनके द्वारा बताया गया था कि रात्रि में दुकान बंद कर दो लोगों के साथ अपने घर लौटने के क्रम में कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर मारपीट की गई थी, एवं इनके पास से 32000 /– रुपए तथा उनके साथी के पास से 1,39,000 रुपए कुल 1,61,000 रुपए सहित दो मोबाइल फोन एवं अन्य कागजात छीन लिया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशन में इस मामले की जांच की जा रही थी। जांच के क्रम में दिनांक 27 मई 2023 को गुप्त सूचना के आधार पर चेरकी थाना क्षेत्र से फरार अभियुक्त कमलेश मांझी उर्फ विकास मांझी, पिता स्वर्गीय कारु मांझी, थाना शेरघाटी जिला गया को गिरफ्तार किया गया। बता दे कि पूर्व में भी इस मामले में संलिप्त अन्य 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश मांझी उर्फ़ विकाश मांझी का पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसमे इसके ऊपर शेरघाटी, डोभी थाना अंतर्गत 4 एवं गुरुआ थाना अंतर्गत 1 कांड दर्ज हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ